RSIC
विद्यालय के प्रगति के तरफ बढ़ते हुए कदम


• संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष दिनांक 05 मई को स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है ।

• निम्न प्रमुख दिवसों एवं जयन्तियों का आयोजन विद्यालय में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिये कराया जाता है तथा उनके विषय में उन्हें जानकारी दी जाती है-
1. शिक्षक दिवस
2. गुरूनानक जयन्ती
3. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
4. बाल दिवस
5. गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती
6. संत रविदास जयन्ती
7. विश्वकर्मा जयन्ती
8. विश्व शान्ति दिवस
9. हिन्दी दिवस
10. स्वामी विवेकानन्द जयन्ती
11. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
12. पैगम्बर मोहम्मद
13. गाँधी जयन्ती
14. लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती
15. वाल्मीकि जयन्ती
16. विश्व जल दिवस
17. गुड फ्राइडे
18. अम्बेडकर दिवस
19. महावीर जयन्ती
20. बुद्ध जयन्ती
21. वसन्त पंचमी
22. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
23. विश्व रेबीज दिवस
24. विश्व पृथ्वी दिवस
25. विश्व पर्यावरण दिवस
26. राष्ट्रीय कन्या दिवस
27. विश्व महिला दिवस
28. राष्ट्रीय एकता दिवस
29. किसान दिवस


• विद्यालय प्रबन्धक की प्रेरणा एवं सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सम्पादित कराया जाता है ।

• भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, तथा गृह विज्ञान विषयों के लिये सुव्यवस्थित प्रयोगशालायें ।

• छात्राओं के लिये कॉमन रूम क्री व्याख्याता ।

• कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिये कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था ।

• विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के लिये समाचार पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था ।

• प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार को मासिक परीक्षा तथा रविवार को छात्र-छात्राओं, अभिभावकों अध्यापकों तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों के मध्य विचार विमर्श एवं प्रत्येक कक्षा के प्रथम पाँच बच्चों का उत्साह वर्धन एवं पुरस्कार वितरण ।

• वार्षिक मूल्यांकन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थी को विशेष पुरष्कार ।

• शत-प्रतिशत उपस्थिति पर पुरस्कार ।

• अनुशासन में सर्वोच्च के लिये पुरस्कार ।

• केशव मुखी प्रतिभा प्रतियोगिता पुरस्कार ।

• सावित्री प्रतिभा छात्रवृत्ति।

• जूनियर सेक्शन में कक्षा 6 से 8 वीं तक के मेधावी छात्रो को स्व० लाल बहादुर सिंह मेमोरियल के रूप में पुरस्कार वितरण ।

• कबीर मिशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार ।

• श्री राम चन्द्र मिशन द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता पुरस्कार ।

• विद्यालय के पूर्व संस्थापक प्रबन्धक अनिरूद्ध सिह मेमोरियल रोजगार मेला के तहत क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्यक्रम भी वर्ष 2014-15 से आयोजित किया जा रहा है ।


• Cricket | Dr. Shagir Ahmad Memorial Cricket Tournament

• Paintings | Shivnandan Bhagat Painting Pratiyogita

• Badminton | Shree Aniruddha Singh Memorial Badminton Tournament

• Scout and Guide | Training and Competition

• Volley Ball | Pratiyogita

• Kho-kho | Pratiyogita

• 100 m, 200m, 400 m Relay | Boys and Girls

• Bhartiya Sanskriti Gyan Pratiyogita